लॉकडाउन जरूरी, कोरोना रोकने के लिए 5टी प्लान पर काम करे सरकार – नवीन पिरशाली | Nation One
देहरादून :
आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने लॉकडाउन बढ़ाने को जरूरी बताते हुये कोरोना की रोकथाम के लिये दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के 5टी प्लान (टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीमवर्क, ट्रेकिंग) पर काम करने की मांग राज्य सरकार से की है।
मीडिया को जारी बयान में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पिरशाली ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है। और कोरोना को लेकर अभी जो स्थिति बनी है उसे देखते हुए ये जरूरी भी है। परन्तु चिंता की बात यह है कि कोरोना संकट से निपटने और लॉकडाउन के दौरान व्यवस्था बनाने में सरकार की भूमिका अभी तक संतोषजनक नही रही है।
ऐसे में अगर लॉक डाउन लंबा खिंचता है तो प्रदेश में अत्यधिक संख्या में लोगों के प्रभावित होने की आशंका है। जिसके लिए सरकार को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की तरह 5टी प्लान और गरीबों, बुजुर्गों, दिहाड़ी मजदुरी और छोटी नौकरी करने वालों की पूर्ण सुरक्षा वाले फार्मूले पर काम करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि इस समय राज्य सरकार को चाहिए कि जो प्रवासी अप्रवासी मजदूर राज्य में फँसे हुए हैं उनको खाद्यान्न की निशुल्क आपूर्ति हो। जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं ऐसे मजदूरों को चिन्हित कर उनके आधार कार्ड के हिसाब से राशन दिया जाय। साथ ही सरकार किसानों की फसल को औने पौने दामों में खरीदने वाले बिचैलियों पर भी शिकंजा कसे और कालाबाज़ारी रोकने के लिये कड़े कदम उठाये।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पिरशाली ने मांग की कि राज्य सरकार को कमर्शियल वाहन, ऑटो रिक्शा चालक, बस चालक व अन्य वाहन चालकों की आर्थिक सुरक्षा के लिए भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर 5000 रुपए प्रतिमाह उनके खाते में जीवनयापन के लिए देने चाहिए।
सरकार राज्य में फसे लोगों को चिन्हित कर उनको उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था करे। सरकार कोरोना वारियर्स, कोरोना मरीजों तथा क्वारंटाइन में रखे गये लोगों को बेहतरीन सुविधा देने का भरसक प्रयास करे।