कानपुर | कोरोना जैसी वैश्विक महामारी (संक्रमण) की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए रेलवे विभाग ने कमर कस ली है।
वहीं कानपुर सेंट्रल पर रेलवे ने अपनी टीम गठित कर तेजी से कम शुरू किया और इसके तहत ट्रेनों के 22 कोचों को आइसोलेटेड कर लिया गया है। इन कोचो में 352 बैड को क्युरिन के साथ उपचार किया जा सकेगा।
मेकेनिकल इंजीनियर राहुल चौधरी ने बताया कि इन कोचों को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। फिट और चेकिंग के बाद सभी 22 कूपो को सील करके रिजर्व लाइन में खड़ा करा दिया गया है।
आपातकाल में आइसोलेटेड किये गए कोचों को उपयोग जनहित में किया जा सकेगा।एक कोच की क्षमता 16 मरीजों की है। इसके साथ डॉक्टरों का केबिन भी फुल सेफ्टी में बनाया गया है। इसके अलावा एक स्नान घर और अन्य सुविधाएं भी ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।
कानपुर से आरिफ़ मोहम्मद की रिपोर्ट