मध्यप्रदेश : पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में उपायुक्त सहकारिता एसपी कौशिक निलंबित | Nation One
सहकारिता विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला सागर को अपने पदीय दायित्व कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभार से निलंबित कर दिया है।
सहकारिता विभाग के उप सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एसपी कौशिक, उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहाकरी संस्थाएं जिला सागर द्वारा गेहूं उपार्जन कार्य की तैयारी में रूचि नही लेने, शासकीय निर्देशों का पालन नही करने, विधानसभा आश्वासनों की जानकारी मुख्यालय को समय पर नही देने, पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठ अधिकारियों से अशिष्टता करने का प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर राज्य शासन द्वारा एसपी कौशिक उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहाकारी संस्थाएं जिला सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
निलम्बन अवधि में एसपी कौशिक उपायुक्त सहाकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं का मुख्यालय जिला ग्वालियर रहेगा। उपरोक्त अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। सहकारिता विभाग मंत्रालय द्वारा सुरेखा अहिरवार क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. राज्य सहकारी बीज संघ सागर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ उपायुक्त सहकारिता जिला सागर का अतिरिक्त प्रभाव तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सौंपा गया है।