CORONA : लॉकडाउन के बीच नोएडा में ये इलाके हुए सील, देखें पूरी लिस्ट | Nation One
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने राज्य के 12 ऐसे जिलों की पहचान की है जहां 6 या 6 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आए हैं। इन जिलों के ऐसे कोरोना हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील करने का फैसला लिया गया है, जहां से कोरोना वायरस या तो फैला है या फैल सकता है।
इस फैसले के बाद लोग बड़ी संख्या में दुकानों पर खरीदारी करने के निकल पड़े हैं। लेकिन यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी का कहना है कि लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने साफ निर्देश देते हुए कहा है कि जो भी इस निर्देश का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश सरकार की ओर से जारी 12 जिलों की लिस्ट में जानिए किस जिले का नाम है –
1- जिले में सबसे अधिक मरीज सेक्टर 137 और 135 में मिले हैं, इन दोनों को एक क्लस्टर के रूप में रखा जाएगा।
2- दादरी क्षेत्र के अच्छेजा और बिशनूली को सील किया जाएगा।
3- ग्रेटर नोएडा के तीसरे सेक्टर में स्थित ओमिक्रॉन और घोड़ी बछेड़ा गांव को मिलाकर एक क्लस्टर।
4- ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1 और जीटा भी सील होंगे।
5- पतवाड़ी गांव और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 के लिए भी आदेश जारी।
6- गौड़ सिटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट।
7- नोएडा सेक्टर 37 और 27 एक क्लस्टर के रूप में सील होंगे।
8- सेक्टर 44, 50 और सेक्टर 100 मिलाकर एक क्लस्टर होगा।
9- सेक्टर 5 और आसपास के सेक्टर नौवां क्लस्टर होगा।
10- नोएडा सेक्टर 62 और आसपास के सेक्टर।
11- नोएडा सेक्टर 74 और 78 मिलाकर एक क्लस्टर।
12- सबसे आखिरी हॉटस्पॉट सेक्टर 150 और आसपास के सेक्टर हैं।