देहरादून : लॉकडाउन से पर्यावरण को हुआ ला प्रदूषण स्तर 75 फीसदी घटा | Nation One
देहरादून :
लॉकडाउन से पर्यावरण को हुआ लाभ।
देहरादून का प्रदूषण स्तर 75 फ़ीसदी तक घटा।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने प्रदूषण के स्तर की जांच की।
जांच में प्रदूषण स्तर में आई काफी कमी।
घंटाघर पर औसतन 150 से 250 तक रहती थी पीएम 10 की मात्रा।
लॉकडाउन के बाद पीएम 10 की मात्रा 76 की गई दर्ज।