देहरादून : कोरोना से लड़ने के लिए उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक ने दिए 1.21 करोड़, किसानों को दी ये छूट | Nation One
सहकारिता राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों द्वारा अनुदान के रूप में दिया गया 1 करोड़ 21 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा।उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन का 23 लाख ₹50 हजार का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया गया|
इस अवसर पर चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक दान सिंह रावत, सचिव सहकारिता आर मीनाक्षी सुंदरम, रजिस्टार कोऑपरेटिव बैंक बाल मयंक मिश्र एवं एमडी कॉपरेटिव बैंक दीपक कुमार उपस्थित थे| श्रीकोट श्रीनगर निवासी सुनीता गैरोला पत्नी प्रकाश गैरोला ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 50 हजार रूपए का चेक दिया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशों पर सहकारी बैंकों से फसलों एवं कृषि के लिए किसानों द्वारा लिए गए ऋण के भुगतान हेतु 3 माह की समयावधि बढ़ा दी गई है|
प्रदेश में इस तरह के लगभग तीन लाख 50 हजार किसान हैं जिन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण लिया है|