गरीबो के लिए भोजन के पैकेट बांट कर उनकी पेट की भूख को शांत कर रही है परगनाधिकारी अंजू बर्मा | Nation One
उत्तर प्रदेश : कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर सरकार द्वारा लॉक डाउन किये जाने की घोषणा से सबसे ज्यादा रोजी रोटी की समस्या रोज खाने कमाने वाले लोगों के सामने उतपन्न हो गयी है। जिससे सरकार बहुत चिंतित है तो वही स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी बेहद चिंतित देखे जा रहे है।
इस विकराल समस्या से चिंतित रसूलाबाद की जनप्रिय परगनाधिकारी अंजू बर्मा व यहां के इतिहास में पहली बार थाना रसूलाबाद में एक ऐसा अधिकारी पोस्ट हुआ जिसमे मानवता के सभी गुण विद्यमान देखे जा रहे है। जो अपने नाम तुलसीराम को वाकई में सार्थक करते हुए गरीबो के लिए भोजन के पैकेट बांट कर उनकी पेट कीभूख को शांत करते देखे जा रहे है और दोनो अधिकारी गरीबो की दुआएं ले रहे है । उनके साथ तहसीलदार संजय कुशवाहा व नयाब तहसील दार मनोज रावत की भी सराहनीय भूमिका देखी जा रही है ।
परगनाधिकारी अंजू बर्मा व तुलसीराम पांडेय ने बताया कि हमारे रहते रसूलाबाद क्षेत्र का कोई भी गरीब भूखा नही रह पाएगा एवम जनता को दवाइयों की भी उपलब्धता के लिए मेडिकल स्टोरों के संचालको को विशेष निर्देश दे दिए गए है ।दोनो अधिकारियों का यह भी कहना है कि कोई भी दुकानदार अगर खाने की वस्तुयों को निर्धारित मूल्यों से अधिक मूल्य पर बेचते पाया गया और जनता द्वारा कोई भी लिखित शिकायत आ गयी तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही के साथ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे ।
रसूलाबाद कानपुर देहात, उत्तरप्रदेश से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट