कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार सजग है और पुरे राज्य में अलर्ट जारी है। इसको लेकर शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भी लोगों की नजर टीकी है। मेडिकल कॉलेज में कोरोना संदिग्ध के लिए क्या व्यवस्था है।
इसको लेकर सोमवार को दोपहर प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल कॉलेज में की गई तैयारियों का किया निरीक्षण किया।
साथ ही कोरोना वायरस के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में सुविधाएं को परखा। इस मौके पर उनके साथ जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सहित कई अधिकारी और नेतागण मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण के बाद प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुये संतुष्टि जाहिर की और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में सुविधाओ पर संतुष्टि व्यक्त की।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस वायरस को लेकर हमारे प्रधानमंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री काफी सजक है और उन्होंने जागरूकता फैलाने के लिए सार्थक प्रयास किए है।
उन्होंने यह भी कहा कि कॉरोना वायरस पीड़ित के लिए मेडिकल कालेज में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसमें हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध है।