अज्ञात बाइक सवारों ने तमंचे के बल पर की लूट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पिनाहट। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत बांके की ठार रेलवे अंडरपास के पास दिनदहाड़े अपाचे सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर युवक की बाइक को रोककर महिलाओं के गहने सहित युवक से सात हजार रुपए लूटकर हुए फरार। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना पटोरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुर्जा शिवलाल निवासी लवकुश बाइक से बहन रीना और बुआ अनीता के साथ बुधवार को दोपहर पिनाहट बाजार गया था। तभी बाइक से गांव लौटते समय बांके की ठार रेलवे अंडरपास के पास दिनदहाड़े अज्ञात सफेद अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने युवक की बाइक को आगे से घेर कर रोक लिया और तमंचा तानकर दोनों महिलाओं से जबरन मंगलसूत्र, बृजबाला, बालियां सहित युवक के पर्स में रखे 7 हजार एटीएम तमंचे के बल पर लूट कर अपाचे सवार फरार हो गए।

पीड़ित युवक ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष बसई अरेला शेर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अज्ञात अपाचे सवारों के खिलाफ तहरीर लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

 

आगरा, उत्तरप्रदेश से रविन्द्र सेजवार की रिपोर्ट