![भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर की खेप के साथ दो लोग गिरफ्तार](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/03/dcfsdfsdsd.jpg)
भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर की खेप के साथ दो लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के चंदौली में मुगलसराय कोतवाली पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब और बीयर की खेप बरामद की गई है। शराब और बीयर की यह खेप होली के त्यौहार में जश्न मनाने के लिए पंजाब से रांची भेजी जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई शराब और बीयर की कीमत तकरीबन 60 लाख रुपए है।जिसे पशु चारे की बोरियों के बीच छुपाकर तस्करी की जा रही थी।
मुगलसराय कोतवाली परिसर में रखी हुई ब्रांडेड बिदेशी कंपनियों की शराब और बीयर की ये पेटियां होली का जश्न मनाने के लिए झारखंड की राजधानी रांची भेजी जा रही थी। लेकिन पुलिस की तत्परता से बीच रास्ते में मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा शराब और बीयर की अवैध खेप को जब्त कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के रहने वाले ट्रक चालक और क्लीनर असलम और आरिफ नाम के दो लोगो को गिरफ्तार किया है।
चंदौली से पवन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट