
देहरादून : गहरी खाई में गिरी कार, मॉडल सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत
देहरादून जिले के साहिया में सोमवार देर शाम बैराटखाई से जंदोऊ मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
इसी हादसे में 18 साल की स्वाती चौहान की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि स्वाती एक मॉडल थी और उन्हें ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए मुंबई जाना था। लेकिन उससे पहले ये अनहोनी हो गई। स्वाती पहले भी कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग ले चुकी थी।
जानकारी के अनुसार जैंदऊ गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्वाती और उसके दोस्त कार में सवार होकर घूमने के लिए बैराटखाई की ओर जा रहे थे। देर शाम करीब 7 बजे मोटर मार्ग पर ड्राइवर का कार से नियंत्रण बिगड़ गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर कार 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।