उत्तराखंड: हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरु

उत्तराखंड: आज से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। चमोली जिले में 111 परीक्षा केंद्र बनाई गए हैं, जिनमें हाईस्कूल एवं इंटर के 14622 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। जिनमें से हाईस्कूल में 4237 छात्र व 3744 छात्राएं संस्थागत है तथा 190 छात्र व 60 छात्राएं व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में भाग ले रहे हैं।

इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 2816 छात्र व 3361 छात्राएं संस्थागत हैं तो वहीं 130 छात्र व 94 छात्राएं व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। सुरक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा की गई है। वही बिजली पानी की पूर्ण
व्यवस्था की गई है जिससे परीक्षार्थियों को कोई परेशानी ना हो।