मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम कमलनाथ से की मुलाकात। सीएम आवास पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने सिंगरौली जिले कि समस्याओं के बारे में विस्तृत जान कारी देते हुए कहा कि, धान खरीदी केंद्र माड़ा में पोर्टल बंद होने के कारण किसानों का धान पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाया है। असमय बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई। टीएचडीसी कंपनी पीडरवाह गाँव में भूमि अधिग्रहण के दौरान सर्वे में धांधली की गई स्थानीय युवाओ को कंपनियां नौकरी नहीं दे रही हैं।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला ने बेरोजगार युवाओं को कंपनियों में 70 परसेंट रोजगार दिलाने के लिए भी आग्रह किया है। सभी समस्याओं से रूबरू होने के बाद सीएम कमलनाथ ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण कराने का अस्वासन दिया है। मौक पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सीपी शुक्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्र पाठक ,अनुज शुक्ला, महासचिव बरुण द्विवेदी मौजूद रहे
सिंगरौली, मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट