सशस्त्र सीमा बल 70 वाहिनी द्वारा नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मानव व पशु चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवा बांटी गईं। कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को स्वास्थ्य उपकरण भेंट स्वरूप दिए गए।
थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत गिरिजापुरी कालोनी स्थित शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज प्रांगण में बुधवार को सशस्त्र सीमा बल की 70वी बटालियन बहराइच दित्तीय द्वारा नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सांसद अक्षयबर लाल गौंड ने फीता काटकर आयोजन शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मानव व पशु चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों व उनके मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवा वितरण की गई।
नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम के तहत डीआईजी लखीमपुर खीरी अभिषेक पाठक द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजौली, आम्बा व लखीमपुर के तिकुनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को स्वास्थ्य उपकरण मरीजों के बेड, कुर्सी व पंखे आदि भेंट स्वरूप दिए गए। प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दो सांस्कृतिक टीमों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की साथ ही उत्तर प्रदेश की एक सांस्कृतिक टीम ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित क्षेत्रीय लोगों को सीमा पर तस्करी, अवैध कार्यो आदि को रोकने में एसएसबी को सहयोग की अपील की गई। इस दौरान कमान्डेंट यतेन नेगी, डिप्टी कमान्डेंट मोबी लोरबम, सहायक कमान्डेंट कृतिवर्धन सिंह, भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक सतीश वर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता, घूरे प्रसाद मौर्या, पंजाब सिंह, ग्राम प्रधान आम्बा राजेश दूबे, सरोज गुप्ता, सुशील गुप्ता, सरोज यादव आदि मौजूद रहे ।
बहराइच से मो0 उवेश रहमान की रिपोर्ट