पंजाब: 8000 नशीली गोलियों के साथ पकड़े गए दो तस्कर
पंजाब: नशा तस्कर और पंजाब में नशे को काबू करने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत एसएसपी हरनबीर सिंह गिल के आदेशों पर मोगा सीएस स्टाफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दो एक्टिवा सवार नशा तस्करों के पास से 8000 नशीली गोलियां, 40000 की ड्रग मणि और एक एक्टिवा भी बरामद हुई है।
जानकारी देते हुए इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर कुलवंत सिंह ने बताया कि उनमें से एक नशा तस्कर का मेडिकल स्टोर भी है और बीते दिन ये दोनों लोग एक्टिवा पर सवार होकर मोगा आ रहे थे। तब गुप्त सूचना के आधार पर इनको रोका गया।
तलाशी के दौरान इनके पास से 8000 गोलियां, 40000 की ड्रग मणि और एक्टिवा बरामद हुई। दोनों नशा तस्करों को कोर्ट पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है ताकि इन से पूछपूछ कर और भी नशा तस्करों का पता लग सके।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन (पंजाब)