लखीमपुर: तेज रफ्तार ने ली 3 लोगों की जान

लखीमपुर: लखीमपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक पर सवार तीन लोगों की जिंदगियां छीन ली। मामला थाना भीरा की चौकी बिजुआ क्षेत्र का बताया जा रहा है।
बताते चलें मुडिया हेमसिंह निवासी राकेश पुत्र राम कुमार राठौर, रंजीत पुत्र पुत्तु लाल उम्र तीस वर्ष लगभग निवासी जवाहर पुर तथा बीरू पुत्र शोभा निवासी अकबर पुर के साथ आलिया पुर एक शादी समारोह शामिल होने जा रहे थे, तभी किसी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन वाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर  सवार  तीनो लोगों की मौके पर मौत हो गयी।
घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया, आनन-फानन में सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
टक्कर मार कर चालक अज्ञात वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया, पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।
लखीमपुर से मोहम्मद असलम की रिपोर्ट