अमृतसर: सिविल सर्जन द्वारा की गई चाइल्ड हेल्थ आईपीसी वर्कशॉप आयोजित
अमृतसर: अमृतसर में जिला परिवार भलाई एवं सिविल सर्जन के द्वारा जिला स्तरीय चाइल्ड हेल्थ आई पी सी वर्कशॉप आयोजित की गई। इस वर्कशॉप में महिला डॉक्टरों ने हिस्सा लेकर बच्चे के गर्भ से लेकर जन्म तक कैसे पालन पोषण होना चाहिए, बच्चे के बीमारियों संबंधित और बच्चे के खाने-पीने के संबंधित और मरीजों के साथ कैसे व्यवहार किया जाय, के बारे जानकारी दी।
इस मौके डॉक्टर आर एस सोढ़ी, जिला परिवार भलाई अफसर और डॉक्टर रमेश पाल सिंह, जिला टीकाकरण अफसर ने इस वर्कशॉप बारे जानकारी देते हुए कई सारी जानकारियां बताई। उन्होंने बच्चों के माता-पिता से अपील की, कि बच्चों को न्यूडल, बर्गर और अन्य जंक फू़ड से दूर रख कर उन्हें सही खाना खिलाना चाहिए, ताकि बच्चे तंदुरस्त रहें।
सरकार द्वारा बच्चों के लिए कई सुविधाएं दी जा रही हैं, लोगों को उसका लाभ लेना चाहिए। दूसरी तरफ महिला डॉक्टर ने इस वर्कशॉप के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि इस वर्कशॉप में बच्चों के हेल्थ के बारे के काफी कुछ सीखने की जानकारी मिली है।
अमृतसर से ललित शर्मा की रिपोर्ट