
पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नेता के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बीच सड़क में तृणमूल कार्यकर्ताओं का खुलेआम गुंडागर्दी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते है कि किस कदर बीच सड़क पर तृणमूल कोंग्रेस के चार कार्यकर्ता लात-घुसे और बेल्ट से नंदकिशोर चौहान नामक एक भाजपा नेता की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं।
सड़क के किनारे आपको कुछ मकान और दुकानें भी दिखाई दे रही होंगी जहां पर कुछ लोग खड़े होकर तृणमूल कार्यकर्ताओं की इस गुंडागर्दी को देख तो रहे हैं पर वो इतनी हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं कि वो पीड़ित को उनके चुंगल से बचा सकें।
ये घटना कल देर शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है, इस मामले में भाजपा ने इलाके के रूपनारायणपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिसको लेकर लगातार भाजपा समर्थक अपनी आवाजें बुलंद कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल से जय चौधरी की रिपोर्ट