नैनीताल के भवाली में आरक्षण को लेकर अनुसूचित समाज ने निकाली रैली
नगर में पदोन्नति में आरक्षण को बंद करने के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगो ने एक रैली निकाली। नगर में घूम कर सरकार विरोधी नारे लगाए। घोड़ाखाल रोड़ से मुख्य चौराहे तक रैली निकाली गई। वक्ताओं ने एक मत से पदोन्नति में आरक्षण बंद करने में नाराजगी जाहिर की।
नारेबाजी में लोगो ने कहा कि सरकार पदोन्नति में आरक्षण बंद करेगी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग पदोन्नति में आरक्षण रखने के तक संघर्ष करेंगे।
मुख्य चौराहे पर रैली को संबोधित करते हुए नेता हेम आर्य ने कहा कि सरकार का आरक्षण पर रोक लगाना गलत है। यह सरकार दोगली हो गई है, जो जनता के साथ धोखा कर रही है। संविधान में भीमराव अंबेडकर ने यह आरक्षण इस समाज को दिया है लेकिन त्रिवेंद्र सरकार इसे हटाने की कोशिश में लगी है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपने इस फैसले को वापस नही लेगी तो पूरे उत्तराखंड और भारत में एससी एसटी समाज सड़को में उतरकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करेगा। समाज में जो आज भी दबे कुचले लोग हैं उन्हें आरक्षण मिलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द नही मानी तो लोग आत्म दाह करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
नैनीताल, उत्तराखंड से नीरज जोशी की रिपोर्ट