इन्होंने वीरता पुरस्कार में प्राप्त राशि से पुस्तकें खरीद उन्हें दान कर पेश की अनूठी मिसाल
मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश में हुये गत वर्ष 2 अप्रैल को एससी-एसटी आन्दोलन के दौरान उपद्रव में अदम्य साहस का परिचय देते हुए मुरैना रेलवेे स्टेशन पर फंसे बच्चे एवं अन्य मुसाफिरों तक भोजन व अन्य सामग्री पहुँचाने के लिए मुरैना की बहादुर बेटी अद्रिका एवं उसके भाई कार्तिक गोयल ने राष्ट्रपति पुरस्कार में मिली ईनामी प्रोत्साहन राशि 26 हजार 665 रूपये की 278 पुस्तकें खरीदकर स्कूल के पुस्तकालय में भेट कर अनूठी मिसाल पेश की।
विदित हो कि मुरैना की अद्रिका गोयल व कार्तिक गोयल को 20 जनवरी 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बहादुरी के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया था, इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी इन दोनों बच्चों से मुलाकात कर इनके अदम्य साहस की प्रशंसा की थी।पुरस्कार में प्राप्त प्रोत्साहन राशि से नेशनल बुक ट्रस्ट आफ इंडिया से खरीदी गई पुस्तकों के बारे मे अद्रिका और कार्तिक ने बताया कि आज प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों के अंदर नैतिक मूल्यों का अभाव होता जा रहा है अतः बच्चों को नैतिक शिक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए हमने ये पुस्तकें खरीदकर विद्यालय के पुस्तकालय को डोनेट की हैं।
इन पुस्तकों मे कई महापुरुषों के प्रेरणादायी आलेख,संस्मरण व प्रसंग है जिन्हें पढ़कर बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास होगा।
मध्यप्रदेश से राम अवतार पटेल की रिपोर्ट