आगरा: डोनाल्ड ट्रम्प के लिए ताजमहल के आस-पास किया जा रहा ये काम
आगरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ताजमहल के दीदार को लेकर नगर निगम की टीम ताज पहुंच चुकी है। ताजमहल के बाहर आवारा कुत्तों का आतंक छाया हुआ है, ताज के बाहर इन आवारा कुत्तों को पकड़ने का काम नगर निगम की टीम कर रही है।
ताजमहल के पास कोलिहाई नाले की सफाई भी कराई जा रही है, पूर्वी गेट से नाला न दिखे उसके लिए नाले के ऊपर फूलों की माला लगाई जा रही है। विगत तीन दिन पहले सुरक्षा का जायजा लेने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे, तब उन्होंने नाले की जल्द से जल्द सफाई करवाने के आदेश दिए थे।
नगर निगम की तरफ से केमिकल और खुशबू का छिडक़ाव नाले में कराया जा रहा है। आपको बता दें 24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प गुजरात के अहमदाबाद दौरे पर आ रहे हैं, वे 24-25 फरवरी तक भारत दौरे पर रहेंगे, इस बीच वे ताजमहल का दीदार भी करेंगे।
आगरा से रविन्द्र सेजवार की रिपोर्ट