दिल्ली: पुलिस की वर्दी पहनकर लूट की घटना को दिया अंजाम
दिल्ली: दिल्ली में पुलिस की वर्दी में लुटेरे घूम रहे हैं, नई दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट न. 5 पर शुक्रवार तड़के सुबह एक कारोबारी का पीछा कर बदमाशो ने 16 लाख रुपये की विदेशी करेंसी की लूट को अंजाम दे दिया। स्कूटी सवार पीड़ित के अनुसार कमला मार्किट थाने के पास स्विफ्ट कार सवार पुलिस की वर्दी पहने 4 बदमाशों ने स्कूटी रोकने की कोशिश की, जब पीड़ित को शक हुआ तो वो स्कूटी तेज भगा कर मैट्रो स्टेशन तक पहुँचा, तभी पीछा कर रहे बदमाश पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
पीड़ित कारोबारी पंकज अरोड़ा का गफ्फार मार्किट में LED tv और मोबाइल का कारोबार है और वो अपने स्टॉफ नसीम के साथ दरियागंज से विदेशी करेंसी चेंज करा कर एयरपोर्ट मेट्रो के लिए नसीम को नई दिल्ली स्टेशन छोड़ने जा रहा था। नसीम को दुबई जाना था तभी पुलिस की वर्दी में बदमाशों ने नसीम को नई दिल्ली स्टेशन से दबोच कर अपनी कार में बैठाया और फिर उसे सुनसान जगह पर छोड़ फरार हो गए, फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
दिल्ली से राजीव तिवारी की रिपोर्ट