छत्तीसगढ़: चांपा स्टेशन रोड में यातायात व्यवस्था ध्वस्त

जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़): आपको बता दें चांपा स्टेशन रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, बडे-बड़े गड्ढे व धूल से सराबोर रहता है और आने जाने वालों को अनहोनी घटना घटने का डर लगा रहता है।

पहले यातायात विभाग के दो सिपाही तैनात रहते थे लेकिन अभी वर्तमान स्थिति में वहां कोई सुध लेने वाला नहीं है। वहां के स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब से यातायात विभाग में नए डीएसपी परिहार जी आए हैं तब से स्टेशन रोड को सुचारू रखने वाले सिपाही को ऑफिस काम बताकर बुला देते हैं।

तब से रोड में हमेशा प्रतिदिन कुछ ना कुछ घटना होते ही रहती है जबकि यह मुख्य मार्ग होने के कारण इस रोड से अधिकारी नेता एवं मंत्रियों का बराबर आना-जाना होता रहता है, इसके बावजूद आज तक इस रोड का व यातायात व्यवस्था का सुधार नहीं हुआ जो हमेशा नगर में चर्चा का विषय बना रहा है।

जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) से दीपक यादव की रिपोर्ट