ऑपरेशन ब्लैक कैट में 418 कारों से उतारी काली फिल्म
गाजियाबाद। कारों के शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़वाकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले वाहन चालकों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने आज से ऑपरेशन ब्लैक कैट शुरू किया है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि ऑपरेशन ब्लैक कैट यानि कि काला बिल्ला अभियान चलाने का मकसद है कि जिले में आमजन, महिलाओं, युवती एवं बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ऑपरेशन ब्लैक कैट के तहत जिले में सड़कों पर दौडऩे वाली कार एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग करते हुए इनके शीशो पर लगी काली फिल्म को हटाना है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने खुद शहर में अभियान चलवाते हुए चेकिंग कराकर कार्रवाई की। एसएसपी नैथानी ने सभी सीओ,थाना प्रभारी,ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि इस अभियान को निरंतर चलाया जाए। ताकि वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाकर चलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। एसएसपी ने बताया कि वाहनों में शीशे पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले वाहनों,वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
एएसपी संदीप कुमार मीणा ने बताया कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी और ट्रैफिक और सिविल पुलिस की मौजूदगी में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगभग 4813 कार समेत 4 पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग करते हुए 418 कार समेत 4 पहिया वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म उतारी गई। जबकि 467 वाहनों के चालान काटने के साथ सीज भी किए गए।