हापुड़ में वाहन चोरों का पर्दाफाश

यूपी में हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने चोरी की 12 बाइक, एक स्कूटी, इंजन/ चेचिस नंबर गोदने वाली 66 अदद डाई और तीन अदद तमंचे माय कारतूस बरामद किये हैं।

वहीं पुलिस पकड़े गए बदमाशों से अन्य जानकारिया जुटाने में लगी हुई है, बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश एनसीआर के जिलों को अपना निशाना बनाया करते थे और फिर इन जिलों से बाइक और अन्य वाहन चोरी कर उनके चेचिस और इंजन नंबर बदलकर उन्हें फर्जी तरीके से चोरी के वाहनों को बेच दिया करते थे। वहीं पुलिस अब बाकि फरार चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

हापुड़ से राजन त्यागी की रिपोर्ट