दबिश देने गई पुलिस पर आरोपियों ने की फायरिंग
उत्तरप्रदेश के आगरा में दबिश देने गई पुलिस पर कुछ आरोपियों ने हमला किया है। आपको बता दें पुलिस छेड़छाड़ के आरोपियों को पकड़ने गई थी तभी आरोपियों ने पुलिस पर जमकर पथराव कर जान से मारने की कोशिश की।
इस घटना में दो सिपाही समेत एक दरोगा भी बुरी तरह से घायल हो गए। आरोपियों ने दरोगा नफीस को छत से फेंका जिससे उनके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। इसके साथ ही एक सिपाही की कमर और सिर में काफी ज्यादा चोटें आई हैं।
पुलिस ने गंभीर धाराओं में सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है, सभी आरोपी फरार चल रहे हैं, पुलिस ने जल्द ही उन्हें पकड़ने की बात कही है।
घायल पुलिसकर्मियों का इलाज गोयल सिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। थाना एत्माद्दौला पुलिस बीती रात क्षेत्र के टेढ़ी बगिया के राकेश नगर में दबिश देने गई थी।
आगरा से रविंन्द्र सेजवार की रिपोर्ट