![बरेली: दबंगों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/02/ुदतग.png)
बरेली: दबंगों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली
यूपी के बरेली में शीशगढ़ थाना क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी। बचाने आये सास व देवर को भी दबंगो ने पीट-पीट कर घायल कर लिया, आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस को देखकर हमलावर भाग गए, पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में बरेली अस्पताल भेज दिया।
दरअसल बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के करीमगंज में पीड़ित का आरोप है कि घर में घुस कर प्रधान पक्ष के लोग मारपीट करने लगे, यही नहीं महिला प्रधान पति सफदर उर्फ बिल्लू ने अवैध रिवॉल्वर से महिला पर गोली चला दी।जिससे महिला घायल होकर ज़मीन पर गिर गई। इस दौरान बचाने आये सास व देवर को भी हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल नाजरा को बरेली अस्पताल भेज दिया और नाजरा के देवर यासीन व सास जीनत को उपचार के लिए एक सी एच् सी बहेड़ी भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
बरेली से मोअज्जम हुसैन जाफरी की रिपोर्ट