छत्तीसगढ़: विकासखण्डों में सामाजिक सहायता पेंशन निराकरण शिविरों का आयोजन
छत्तीसगढ़ में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन प्रकरणों का निराकरण करने, पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करने तथा दिव्यांगजनों के पहचान एवं प्रमाणिकरण के लिए जिले के सभी विकाखण्डों में शिविर आयोजित किये जायेंगें, जिसके लिए कलेक्टर श्री के.एल. चौहान द्वारा तिथि निर्धारित की गई है।
जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में 04 मार्च बुधवार, दुर्गूकोंदल में 06 मार्च शुक्रवार, अंतागढ़ में 07 मार्च शनिवार, भानुप्रतापपुर में 13 मार्च शुक्रवार, चारामा में 16 मार्च सोमवार, नरहरपुर में 18 मार्च बुधवार तथा कांकेर में 19 मार्च गुरूवार को विकासखण्ड स्तरीय शिविर आयोजित की जाएगी। उक्त शिविर में सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन प्रकरण का निराकरण किया जायेगा, जिसके तहत लाभान्वित हितग्राहियों का आधार नंबर, खाता नबंर, मोबाईल नंबर एकत्र की जाएगी, साथ ही पेंशन हेतु पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभान्वित करने हेतु दस्तावेज एकत्र किये जायेंगे।
शिविर में दिव्यांगजनो का पहचान किया जायेगा एवं उनके प्रमाणीकरण के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु दस्तावेज एकत्रित किये जायेगें। ऐसे हितग्राही जिनका बीपीएल सर्वें सूची 2002 में नाम है किन्तु पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे है, उनका चिन्हांकन कर दस्तावेज एकत्र किया जायेगा। ऐसे व्यक्ति जो पेंशन के हितग्राही हैं, किन्तु उनका बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस खाता का आधार लिंक नहीं है, उन हितग्राहियों का आधार कार्ड की छात्रप्रति एकत्र की जायेगी।
दिव्यांगजनों के लिए विशिष्टि पहचान पत्र (यूडीआईडी कार्ड) बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे- मेडिकल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि की छायाप्रति एकत्र किया जायेगा। उक्त शिविर में मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कर चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किये जायेगें। ऐसे दिव्यांगजन जिनका यूडीआईडी कार्ड एवं मेडिकल प्रमाण पत्र नहीं बना है, ऐसे दिव्यांगजनों एवं पेंशन हितग्राहियों को आधार कार्ड, बैंक पास बुक की फोटोकापी, मोबाईल नंबर, मेडिकल सर्टिफिकेट की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज की फोटो के साथ शिविर में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।