3 मार्च को होगी निर्भया के आरोपियों को फांसी
देश के हाईलाइट निर्भया बलात्कार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज तीसरी बर डेथ वारंट जारी कर दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने 3 मार्च सुबह 6 बजे को फांसी देने का फैसला किया है। निर्भया की मां ने कोर्ट के इस फैसले पर नम आंखों के साथ खुशी व्यक्त की है।
पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा ये नया डेथ वारंट जारी किया है। इससे पहले अपराधियों की दया याचिकाओं संबन्धी अधिकारों के कारण उनकी फांसी की सजा टलती रही। हालांकि दोषियों के वकील एपी सिंह ने इस फैसले पर कहा कि अभी उनके पास औऱ विकल्प मौजूद हैं।
निर्भया की मां आशा देवी ने इस फैसले पर कहा कि उन्हें उम्मीद है इस बार दोषियों को फांसी हो जाएगी साथ ही कहा कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं, उम्मीद है ये तीसरा डेथ वारंट अंतिम होगा।