खेत में काम कर रहे युवक पर गिरा पेड़ , मौत
थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चफरिया के मजरा मोहकम पुरवा गांव निवासी एक किसान की मौत खेत में काम करते समय उसके ऊपर पेड़ गिरने से हो गयी। घटना उस समय की है जब दोपहर में 40 वर्षीय किसान शत्रोहन पुत्र कढीले अपने खेत में काम कर रहा था। तभी खेत में लगा भारी भरकम सेमल का पेड़ अचानक उसपर गिर गया। जिसके कारण किसान की मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया वहीं परिजनों में मातम छा गया। परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस मौके पर पंहुची। ग्राम प्रधान अजीज अहंमद का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
यूपी से उवेश रहमान की रिपोर्ट