
दिल्ली गार्गी कॉलेज मामले में 10 गिरफ्तार
दिल्ली के गार्गी कॉलेज में बीती 6 फरवरी को एक कल्चरल फेस्ट के दौरान कुछ मनचलों द्वारा वहां मौजूद छात्राओं के साछ छेड़छाड़ की गई। इस मामले में पुलिस द्वारा कई सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सभी गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 19 से 24 साल तक बताई जा रही है। छात्राओं का कहना था कि सभी नशे में थे और कॉलेज परिसर के अंदर घुसने के बाद उन्होंने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की साथ ही कुछ ने हाथापाई भी की। पुलिस द्वारा दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में जांच की जा रही है, जल्द ही अन्य सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
बता दें कि 6 फरवरी को एक फेस्ट के दौरान ये घटना हुई थी. इस फेस्ट में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल का कार्यक्रम होना था तभी बड़ी संख्या में पुरूषों का एक गुट कॉलेज परिसर में घुस आया और घटना को अंजाम दिया।