
कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से खुद को लगाई फांसी
चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस से अबतक करीब 1000 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 से 35 हजार लोगों में ये संक्रमण फैलने का अनुमान है। चीन से ये वायरस अन्य देशों में भी पैर पसारता दिख रहा है। हाल ही में भारत में भी इसके कई मामले सामने आए जिसे लेकर भारत सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
आंध्रप्रदेश से एक मामला सामने आया है जहां एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक में फांसी लगा दी। इस व्यक्ति को कई दिनों से बुखार था साथ ही खांसी-जुकाम भी था। उसे भय था कि वायरस उसके परिवार को भी ना फैल जाए, जिस कारण उसने खुद को फांसी लगा दी।
डॉक्टरों का कहना है कि वह सामान्य बुखार से पीड़ित था, उसके शरीर में कोरोना वायरस जैसे कोई लक्षण नहीं थे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके इस कदम से उनके परिवार में मातम छाया हुआ है।