कोरोना वायरस को लेकर भारत का बड़ा कदम,चीनी नागरिकों का वीजा होगा सस्पेंड
दुनिया भर में कोरोना वायरस ने सनसनी मचाई हुई है। चीन के वुहाना शहर से इस वैक्सीनरहित वायरस ने अब अन्य पड़ोसी देशों में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में भारत के केरल सहित कुछ अन्य राज्यों में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने से देश में इससे बचने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी बीच भारत ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आपको बता दें कि दुनिया में किसी भी जगह से भारत आने वाले चीनी नागरिकों के लिए 5 फरवरी से पहले जारी किए गए वीजा को सस्पेंड करने का फैसला किया है। इनमें रेगुलर और इलैक्ट्रॉनिक वीजा शामिल है हालांकि हांगकांग, ताइवान और मकाउ को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन