शादी के एक दिन पहले दुल्हन की इस हरकत से मच गया कोहराम, सदमे में दुल्हा
उत्तराखंड के काशीपुर में एक ऐसी घटना हो गई जिससे शादी की तैयारी में जुटे दुल्हन के परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं दूल्हा भी इस घटना से सकते में आ गया। दरअसल काशीपुर निवासी एक व्यक्ति के बेटे की शादी राजस्थान निवासी एक लड़की से हुई थी, शादी 2 फरवरी को तय हो गई थी, इसके लिए लड़की का परिवार राजस्थान से काशीपुर पहुंचा था। आईटीआई थाना क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में शादी का आयोजन था लेकिन शादी की तारीख से ठीक पहले दुल्हन रिसोर्ट से भाग गई।
काफी तलाश के बाद भी दुल्हन का पता नहीं चला तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार, पता चला है कि युवती किसी अन्य युवक के संपर्क में थी। इस बीच दुल्हन का परिवार वापस राजस्थान चला गया, दूल्हे का परिवार और दूल्हा भी सदमे में है। कई लोग जिन्हें शादी का निमंत्रण मिला वह रिसोर्ट में आकर यहां से खाली हाथ लौट गये। दुल्हन के रहस्यमय तरीके से गायब होने का कारण तभी पता लग सकता है जब दुल्हन बरामद हो जाए।