दिल्ली पुलिस का दावा, आम आदमी पार्टी से जुड़ा है गोली चलाने वाला कपिल
बीते दिनों दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में हुई फायरिंग में कपिल गुर्जर नाम का शख्स गिरफ्तार किया गया। जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके वॉट्सएप डाटा की पड़लात की जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कपिल की फोटो मिलने के बाद दावा किया कि वह आम आदमी पार्टी से जुड़ा हुआ है। पुलिस का कहना है कि कपिल के साथ-साथ उसके पिता भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं।
कपिल गुर्जर के चाचा का बयान भी इस सब के बाद सामने आया है। उनका कहना है कि कपिल के पिता वर्ष 2008 में बसपा के टिकट से चुनाव लड़े थे और हार गए थे। तब से लेकर अब तक उनके परिवार का किसी भी राजनैतिक दलों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को ये फोटो कहां से मिली इस बारे में उन्हें कोई खबर नहीं है। पुलिस का यह दावा कितना सही है और कितना गलत, ये तो वक्त ही बताएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन