झपकी आयी तो लोग बन गये फुटबॉल, पढ़े पूरी खबर
वाहन चलाते समय कार चालक को झपकी आते ही, कई लोग फुटबॉल की तरह उछल पड़े। उनके गिरते ही पुलिस के साथ ही स्थानीय दुकानदार दौड़ पड़े। कोतवाली कटरा के सामने 4 फरवरी की शाम यह हादसा कैमरे में कैद होने के साथ ही वायरल हो रहा हैं।
वीडियो में आप देख सकते है कि एक स्विफ्ट डिजायर कार थाने के सामने से गुजर रही है। और अचानक अनियंत्रित होकर अपनी दिशा में जा रही मोटरसाइकिल, साईकिल एवं किनारे खड़े लोगों को ठोकर मारकर उछालने के बाद रुक जाती हैं। जिसके एक ठोकर से कई लोग फुटबॉल की तरह उछल कर घायल हो जाते हैं।
पुलिस घायल हुए बेचू जायसवाल, साइकिल सवार नौशाद व राहुल को अस्पताल भेजती हैं। मोटर साइकिल चालक का बायां पैर फैक्चर हो गया तथा साइकिल सवार नौशाद व राहुल को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को कब्जे में लेकर व चालक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई करने में लगी है।