दिल्ली के जंगपुरा में राहुल गांधी की जनसभा
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस के समर्थन में जनसभा करने राहुल गांधी भी दिल्ली पहुंचे। अपनी इस जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार द्वारा देश का सब कुछ बेच दिया जा रहा है, शायद ताजमहल भी बेच दें।
दिल्ली के जंगपुरा में राहुल गांधी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी हो या फिर आम आदमी पार्टी हर कोई अपनी मार्केटिंग करने में लगा हुआ है। जो सुबह-शाम सिर्फ पाकिस्तान के ही गुणगान करते रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि प्रत्येक साल देश के दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे लेकिन उनके वादे झूठे ही निकले।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन