70 हजार के अवैध प्लास्टिक व थर्माकोल को नगरपालिका ईओ ने किया जप्त
सरकार ने प्लास्टिक व थर्माकोल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाकर हर प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में प्लास्टिक को पूरी तरह से बेचने पर रोक लगा दें। इसी मनसे को कामयाब करने के लिए बलिया जनपद के नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व मजिस्ट्रेट की जॉइंट संयुक्त टीम ने लगातार छापेमारी कर रही है और संबंधित दुकानदार पर जुर्माना लगाते हुए प्लास्टिक न बेचने की सख्त निर्देश भी दे रही है।
बलिया जनपद के नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत अवैध प्लास्टिक और थर्माकोल के दुकानों व गोदामों पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर पालिका के कर्मचारियों और अधिकारियों ने गोपनीय सूचना के आधार पर छापेमारी की।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि कहीं अवैध रूप से प्लास्टिक का थर्माकोल रखा गया है, जिसके तहत हमने करीब चार से पांच दुकानों व गोदामों पर छापेमारी की। जिसमें अधिक मात्रा में थर्माकोल और प्लास्टिक मिले। सबको जप्त करते हुए उनके ऊपर जुर्माना भी किया गया है। और प्लास्टिक और थर्माकोल ना बेचने के लिए सख्त निर्देश भी दिया गया।