अमेठी: मछली पकड़ने गए लोगों की पलटी नांव और फिर…
उत्तरप्रदेश के अमेठी में देर शाम गोमती नदी में मछली पकड़ने गए लोगों की नांव पलट जाने से नाव में सवार 10 लोग डूब गए। घटना अमेठी के मुसाफिरखाना के रसूलाबाद के अनभुला घाट की है, जहां एक छोटी सी नांव में 10 लोग मछली पकड़ने के लिए गोमती नदी में उतरे थे। मछली पकड़ने के बाद जब वे वापस आ रहे थे तो नाव के नदी के बीच पहुंचने पर अचानक नाव में पानी भरने लगा। नाव को डूबते देख दस में से नौ लोग नदी में कूद पड़े और किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली। लेकिन इनमें से रसूलाबाद निवासी 18 वर्षीय सुजीत लापता हो गया।
सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा सुजीत की तलाश की जा रही है। एसओ अवधेश कुमार ने बताया कि नाव में पानी भर जाने से उसके डूबने की बात सामने आ रही है। फिलहाल गोताखोरों ने तलाश जारी रखी है।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट