राज्य जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर ने बाजार में डोर टू डोर भ्रमण कर गणना का किया भौतिक सत्यापन
राज्य जीएसटी विभाग इटावा संभाग के ज्वाइंट कमिश्नर कमलेश चन्द्र ने आज फतेहगढ व फर्रुखाबाद के बाजार में डोर टू डोर भ्रमण कर दुकान-दुकान जाकर अधिकारियों द्वारा डोर टू डोर अभियान के दौरान की गई गणना का भौतिक रूप से सत्यापन किया। सत्यापन करने के दौरान ज्वाइंट कमिश्नर कमलेश चन्द्र ने दुकानदारों से जानकारी की कि आप लोगों के यहां अधिकारी ने आकर विभिन्न जानकारियां व लाभों के बारे में जानकारी देकर जीएसटी में पंजीयन कराने के लिए कहा। जिसपर सभी दुकानदारों ने ज्वाइंट कमिश्नर को अधिकारियों के दुकान पर आने के बारे में जानकारी दी।
सत्यापन करने के दौरान ज्वाइंट कमिश्नर कमलेश चन्द्र ने दुकानदारों को जीएसटी में पंजीयन के लाभों के बारे में जानकारी देकर जीएसटी में पंजीयन लेने हेतु प्रेरित किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा जीएसटी में पंजीयन वृद्धि के लिए दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देकर जीएसटी में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया गया था।
अधिकारियों द्वारा डोर टू डोर अभियान के दौरान गणना पूर्ण करने के उपरांत शासन के निर्देश पर गणना का 5 प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने हेतु वाणिज्य कर विभाग इटावा संभाग के ज्वाइंट कमिश्नर कमलेश चन्द्र द्वारा जनपद फर्रुखाबाद के सभी बाजारों में डोर टू डोर भ्रमण कर दुकान दुकान जाकर दुकानदारों से जानकारी हासिल कर गणना का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। वहीं ज्वाइंट कमिश्नर द्वारा दुकानदारों को जीएसटी में पंजीयन के लाभों के बारे में जानकारी देकर जीएसटी में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।