उत्तरप्रदेश के हापुड़ में भी “कोरोना वायरस” को लेकर अलर्ट
कोरोना वायरस की दस्तक को लेकर जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। जिसको लेकर जिले के समस्त अस्पतालों के प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं और मरीजों की सही तरीके से जाँच और इलाज कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही विदेश के आने वाले लोगों की जाँच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। हालांकि जिले में अभी तक ऐसा कोई मरीज नहीं पाया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना वायरस से कैसे बचाव करें, इसके बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से पहले मास्क पहनने और खांसी, वायरस आदि को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में दवाइयां और अलग से वार्डो की व्यवस्था कर दी है। वायरस से संदिग्ध दिखने वाले मरीजो का तुरंत इलाज किया जा सके ।