भारत की पहली जंबो ट्रेन आज ही दौड़ी थी पटरी में
भारत में आज का दिन कई ऐतिहासिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध है। आज के ही दिन देश की पहली “जंबो ट्रेन” यानी डबल इंजन की ट्रेन पटरी पर दौड़ी थी। देश की इस पहली जंबो ट्रेन, “तमिलनाडु एक्सप्रेस” को राजधानी दिल्ली में हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह ट्रेन पहली बार दिल्ली से चेन्नई तक दौड़ी थी। जंबो ट्रेन का इंजन दो-दो मालगा़डियों को खींचने की क्षमता रखता है।
ब्यूरो रिपोर्ट नेशन वन