बाजार में अचानक आ पहुंचा जंगली काकड़ और फिर…
मुख्य बाजार थत्यूड में जंगली काकड़ अचानक जंगल से भटक कर मुख्य बाजार थत्यूड में घुस गया । जैसे ही स्थानीय एवं व्यापारियों ने काकड़ को देखा तो बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । काकड़ का बच्चा इधर-उधर भागता रहा, जिसमें स्थानीय एवं व्यापारियों द्वारा काकड़ के बच्चे को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया । जिसके बाद व्यापारियों ने तुरंत वन विभाग रेंज कार्यालय थत्यूड को सूचना दी ।
मौके पर वन विभाग से वन बीट अधिकारी संजय सिंह चौहान, वन दरोगा बचन सिंह मेहर ने पहुंचकर काकड़ के बच्चे को अपने कब्जे में लिया । जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों एवं व्यापारियों के द्वारा पशु अस्पताल के डॉक्टर को भी सूचना दी गई । पशु अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा तुरंत पहुंच कर 6 माह के काकड़ के बच्चे का प्राथमिक उपचार किया गया। वन विभाग के वन बीट अधिकारी संजय सिंह चौहान ने बताया कि अभी हमारी बात रेंज अधिकारी से हुई उनका यह कहना है कि अभी फिलहाल काकड़ के बच्चे को देवलसारी रेंज के बंगले में ले जाकर रखा जाए और डीएफओ के आदेशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
थत्यूड़ से मुुकेश रावत की रिपोर्ट