मुख्य विकास अधिकारी ने अमृतपुर के विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद के मुख्य विकास अधिकारी डॉ.राजेन्द्र पेंसिया ने अमृतपुर के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने एक ही परिसर में स्थापित चारों विद्यालयों कैम्पस की बाउन्ड्रीबाल पूर्ण कराकर गेट लगवाने तथा 23 मार्च तक विद्यालयों का कायाकल्प करवाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की जांची जा चुकी कापियों में गलतियाँ पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को कङी फटकार लगाते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूल में सभी विद्यार्थियों की सुलेख कापी बनवाई जायें, जिससे विद्यार्थियों की हैण्ड राइटिंग में सुधार हो। इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों की “मेरी गलतियाँ मेरी सीख” नाम से कापी बनवाई जाए। जिससे विद्यार्थियों की समस्त छोटी छोटी गलतियों को उसमें नोट कराकर गलतियों को सुधारने का प्रयास किया जाए।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर के ऊपर से निकली हाईटेंशन 11000 विद्युत लाइन को तीन दिन में हटवाने के अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी डॉ.राजेन्द्र पेंसिया ने अमृतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र पर विभिन्न आवश्यक कार्य करवाने के निर्देश दिये।