जाने कैसे लेखपाल की शिकायत करना दलित जाति की महिला को पड़ा महंगा
अधिकारियो के समाने हुई महिला की पिटाई बरेली के तहसील मीरगंज में संपूर्ण समाधान दिवस पर दो महिला कांस्टेबलों ने फरियादी महिला सोनी को जमकर पीटा। फरियादी महिला का कसूर इतना था कि वह अपनी बात को कहने के लिए अधिकारियों के सम्मुख जाकर कुछ बताना चाहती थी।
दरअसल एक साल से अपने पट्टे की जमीन के कब्जे को लेकर चक्कर काट रही है पीड़ित महिला। पुलिस के इशारे पर थाना मीरगंज की महिला कांस्टेबलों ने पहले तो फरियादी महिला सोनी को रोकना चाहा, जब वह नहीं रुकी तो महिला कांस्टेबल ने अधिकारियों के सामने ही उसे संपूर्ण समाधान दिवस कमरे से बहार घसीट कर ले गई और अधिकारियो और तमाम लोगों से सामने पीड़ित महिला की पिटाई शुरू कर दी। जिससे उसकी नाक से खून बहने लगा। पीड़ित महिला को अधिकारियों और वहां मौजूद लोगों के सामने पीटा गया।
सरकार भले ही नारी सम्मान की बात करती हो, मगर एक बार तहसील मीरगंज के समाधान दिवस में यह सब हवा हवाई साबित हुआ। और जिले से आए बड़े अधिकारी भी पीड़ित महिला की पिटाई का तमाशा देखते रहे। आरोप है ग्राम बैरम नगर के हल्का लेखपाल ने उसके पट्टे की जमीन पर दबंग लोगो का कब्जा करवा दिया है और अब उसकी जमीन का पट्टा किसी अन्य जगह नापने की लिए दो लाख मांग रहे है।
बरेली से मोअज़्ज़म हुसैन जाफ़री की रिपोर्ट