जाने कितने करोड़ के बजट से बनेगी 5 किलोमीटर की सड़क
ऋषिकेश के ग्राम गढ़ी मयचक श्यामपुर में कई सालों से बदहाल हालात में पड़ी सड़क अब बनने जा रही है। इस 5 किलोमीटर लंबी सड़क का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत होने जा रहा है। जिसका कार्य लगभग 2 करोड़ के बजट से होगा।
पिछले कई सालों से ऋषिकेश के ग्राम सभा गढ़ी मयचक श्यामपुर में 5 किलोमीटर लंबी सड़क बदहाल स्थिति में है। ये 5 किलोमीटर लंबी सड़क कई ग्राम सभाओं को जोड़ने का कार्य करती है। सड़क की बदहाली से हजारों की संख्या में रहने वाले ग्रामवासियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो बदहाल हालात के चलते लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते है। लेकिन अब लगभग 2 करोड़ के बजट से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बदहाल सड़क की तस्वीर बदलने जा रही है। जो कि देहरादून हाइवे के पास से निर्मल आई हॉस्पिटल होते हुए खेरी कलां ग्राम सभा होते हुए गढ़ी मयचक तक 5 किलोमीटर की सड़क बनेगी।
वहीं जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सिचाई खंड के कानिष्ठ अभियंता ने बताया कि 5 किलोमीटर की यह सड़क के पुनिर्माण का कार्य NH -72 से शुरु हो कर भट्टों वाला तक होना है। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। महीने के अंतिम तक प्रकिया पूरी होते ही कार्य शुरू हो जाएगा।