सड़क सुरक्षा के लिए सांसद ने झंडी दिखाकर निकाली बाइक रैली
उत्तर प्रदेश के सीतापुर मे सड़क सुरक्षा सप्ताह मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभ आरम्भ भाजपा सांसद राजेश वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर किया किया। रैली के दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गयी। रैली में जिले के समस्त दो पहिया वाहन डीलरों ने प्रतिभाग किया। रैली लालबाग से जनपद के मुख्य मार्गो से होती हुयी निकली।
रैली में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, हेलमेट सर की शान है, बचाये सबकी जान है। समय अमूल्य है, परंतु जीवन बहुमूल्य है, का नारा देते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा नियमो से जुडी लिफलेट, पंपलेट, बुकलेट आदि वितरित किया गया।
इस बाइक रैली के दौरान एआरटीओ परणीत सिंह ने कहा सरकार की मंशा है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जाए। यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करें। इसी उद्देश्य से सप्ताह भर लोगों को विभिन्न आयोजन के जरिये जागरूक किया जाएगा।