दिग्विजय सिंह का कांग्रेस नेताओं पर तंज कहा, ‘कुछ कांग्रेसियों की आत्मा में घुस गया है संघ’
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिकादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए बयान दिया कि कुछ कांग्रेसियों की आत्मा में संघ की विचारधारा प्रवेश कर गई है। दरअसल, दिग्विजय सिंह उन कांग्रेस नेताओं पर तंज कस रहे थे जिन्होंने हाल ही में केंद्र सरकार के फैसलों में अपना समर्थन दिया। ज्योतिकादित्य सिंधिया ने भी आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर अपना समर्थन दिया था।
दरअसल, कांग्रेस के सेवादल के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के लिए दिग्विजय सिंह भोपाल पहुंचे थे। जहां उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि, ‘कांग्रेस सर्वधर्म समभाव के विचार को लेकर चलती है, उसे लेकर ही आगे भी बढ़ना होगा, और हमें कांग्रेस के अंदर ऐसे लोगों को खोजना होगा, जिनकी आत्मा में संघ की विचारधारा प्रवेश कर गई है।’
दरअसल, सिंधिया ने जम्मू-कश्मिर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर अपने बयान में कहा था, ‘जम्मू-कश्मिर और लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश में उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हुं। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़ा नहीं होता, लेकिन ये फैसला राष्ट्रहित में लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूं।’