JNU में हुए हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस को मिले नकाबपोशों की पहचान के लिए अहम सबूत
JNU में रविवार रात को हुए हमले के मामले में दिल्ली पुलिस के हाथों अहम सफलता हाथ लगी है। दरअसल, जेएनयू में छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश लोगों की पहचान के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले है। पुलिस जल्द ही मामले को लेकर खुलासा भी कर सकती है।
वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने जेएनयू कैंपस में सुरक्षा कर्मियों के बयान दर्ज किए। साथ ही पुलिस ने सर्वर रूम में हुए तोड़फोड से जुड़े अहम सबूत जुटाने का भी दावा किया।
बता दें कि रविवार को नकाबपोश लोगों की भीड़ ने जेएनयू परिसर में घुसकर तीन छात्रावासों में विद्यार्थियों को निशाना बनाया था। जहां नकाबपोश लोगों ने डंडों, सरिया और पत्थरों से छात्रों पर हमला किया था। हमले की घटना के बाद से परिसर में सुरक्षा बढ़ी दी गई थी।