उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, मसूरी में बर्फबारी शुरू, पर्यटकों के खिले चेहरे..
उत्तराखंड में शनिवार सुबह मौसम ने करवट ले ली। राजधानी देहरादून में जहां आज सुबह चटक धूप खिली रही तो उसी वक्त पर्यटन स्थल मसूरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज बर्फबारी शुरू हो गई।
जिसके बाद दोपहर एक बजे बाद अचानक देहरादून में भी मौसम खराब हो गया। यहां काले बादल घिर आए और गरजने लगे। जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है।
मसूरी के लाल टिब्बा में आज सुबह करीब साढ़े दस बजे से बर्फबारी शुरू हो गई। आज सुबह मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई। जिसके बाद मसूरी के कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा और धनोल्टी क्षेत्र में तेज बर्फबारी शुरू हो गई।
इस दौरान पर्यटक खूब मजे करते दिखे। वहीं बर्फबारी की खबर सुनते ही गाड़ियों का काफिला मसूरी की ओर चल पड़ा।